खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। एम्स रोड पर आवास विकास स्थित बंद बंद पड़ी स्टर्डिया फैक्ट्री में भीषण आग लग गाई । मौके पर दमकल की दो गाड़ियां हैं, आग बुझाने के काम जारी है. वहीँ और गाड़ियां मौके पर बुलाई गयी हैं. बताया जा रहा है आग लगने का कारण पहले अन्दर घास, झाड़ियों में लगी उसके बाद आग फ़ैल गयी. तेज हवाएं चलने वकी वजह से आग फ़ैल गयी है. फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है।