कर्नाटक के यात्रियों के पंजीकरण निकले फर्जी, ट्रैवल एजेंट पर केस दर्ज
खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। हरिद्वार बाइपास मार्ग स्थित अस्थायी चेकिंग सेंटर में जांच के दौरान गुरुवार को कर्नाटक से आए यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फर्जी पाए गए। इस बारे कोतवाली ऋषिकेश में संबंधित ट्रैवल एजेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
बताया गया कि कर्नाटक से आए 15 यात्रियों के ग्रुप ने पवन हंस प्रा. सीयो विजय कंपनी के व्यक्ति पंकज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए थे। जिसके एवज में उन्होंने ₹29025 रुपये अदा किए थे। ऋषिकेश पहुंचने पर जांच में उनका रजिस्ट्रेशन फर्जी निकाला।
इसके बाद ग्रुप के एक सदस्य मृत्युंजय गानीगेर निवासी 472 मेन रोड देवांगापेठ हुबली जिला धारवाड़ कर्नाटका ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके आधार पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर कर जांच शुरू कर दी है।