जलभराव वाले क्षेत्रों के लिए कार्ययोजना जल्द बनाएं: मंत्री प्रेमचंद

खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अगवाल ने बीते साल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अतिवृष्टि से प्रभावित इलाकों के लिए कार्ययोजना पर जिलाधिकारी सोनिका से वार्ता की। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के लिए पानी की निकासी और बाढ़ नियंत्रण के लिए जल्द कार्ययोजना बनाकर काम शुरू करने के निर्देश दिए।

वार्ता के दौरान अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2023 में अत्यधिक बारिश के कारण रायवाला, श्यामपुर, खदरी, पांडेय प्लाट (ठाकुरपुर), गुमानीवाला, चन्देश्वरनगर, गंगानगर, मंसादेवी, शिवाजीनगर आदि इलाकों में जलभराव से जनजीवन प्रभावित हो गया था। बताया कि इससे आम लोगों को नुकसान भी उठाना पड़ा था।

उन्होंने बताया कि कई क्षेत्रों में निकासी की पर्याप्त सुविधा नहीं होने से जलभराव के कारण कई जगह भू-धसाव के साथ फसलों को भी नुकसान पहुंचा था। यहां तक कि निजी और सार्वजनिक संपत्ति को भी क्षति पहुंची। लिहाजा, इसवर्ष ऐसे जलभराव वाले संभावित क्षेत्रों में निकासी और बाढ़ नियंत्रण पर जल्द कार्ययोजना बनाई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *