नीट व यूजीसी पेपर लीक पर भड़के कांग्रेसी,फूंका पुतला 

खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। नीट (NEET) और यूजीसी नेट (UGC NET) परीक्षा में पेपर लीक मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका। उन्होंने केंद्र पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है।

सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग व नरेंद्रनगर से जुड़े कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल के नेतृत्व में चौदहबीघा नया पुल के समीप जुटे। उन्होंने केंद्र की भाजपानीत सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला आग के हवाले किया। इस दौरान उनका कहना था कि उत्तराखंड से लेकर देश के अन्य राज्यों तक पेपर लीक के मामले बढ़ते जा रहे। जिसके कारण युवा अपने भविष्य को लेकर निराश हैं।

उन्होंने कहा कि नीट के साथ यूजीसी नेट पेपर लीक मामले में अभी तक नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नही की गई हैं। साफ है कि मोदी सरकार को युवाओं के भविष्य से कोई मतलब नहीं। कार्यकर्ताओं ने देश में निष्पक्षता से प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित कराने की मांग की है।

मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनेश व्यास, अजय रमोला, मनोज शर्मा, नवीन भंडारी, विनोद सकलानी, सर्वेंद्र कंडियाल, सुरेंद्र भंडारी, लक्ष्मण राजभर, दयाल सिंह भंडारी, गजेंद्र सजवाण, तुषार पंवार, सरदार मनदीप, अमरजीत आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *