नेशनल हाईवे पर नालों की अधूरी सफाई से मंत्री नाराज

– अधिकारियों ने कहा 05 जुलाई तक हो जाएगी सफाई

खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नेशनल हाईवे पर श्यामपुर हाट से पुरानी चुंगी ऋषिकेश तक नालों का निरीक्षण किया। नालों में पसरी गंदगी पर अग्रवाल ने नाराजगी जताई। उन्होंने मानसून से पहले नालों की सफाई के निर्देश दिए। मौके पर अधिकारियों ने 05 जुलाई तक सफाई मुकम्मल करने की बात कही।

शुक्रवार को मंत्री अग्रवाल ने श्यामपुर से निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि नालों पर गंदगी के चलते वर्षाकाल में आबादी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति रहती है। इसके बाद अग्रवाल निरीक्षण करते हुए नंदू फार्म, कोयल घाटी, हरिद्वार मार्ग, पुरानी चुंगी पहुंचे।

यहां नालों में गंदगी और बिना सफाई करे स्लैब डाले जाने पर नाराजगी जताई। मौके पर अधिकारियों ने 05 जुलाई तक नालों में सफाई करने की बात कही। कोयल घाटी में सड़क पर बिखरी गंदगी को लेकर अग्रवाल ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया।

मौके पर अधीक्षण अभियंता एनएच नवनीत पांडेय, अधिशासी अभियंता मनोज राठौर, एमएनए शैलेन्द्र सिंह नेगी, एसएनए रमेश रावत, दिनेश भट्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *