सुमित चोपड़ा बने लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के अध्यक्ष

• अभिनव गोयल सचिव और सागर ग्रोवर बने क्लब के कोषाध्यक्ष

 

खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल (Lions Club Rishikesh Royal) के नए सत्र के शुभारंभ पर नव चयनित पदाधिकारियों ने कार्यभार संभाल लिया है। इस अवसर पर क्लब ने शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर्स और चार्टेड एकाउंटेंड्स को सम्मानित भी किया।

बता दें कि सामाजिक संस्था लायंस क्लब का नया सत्र हर वर्ष एक जुलाई से शुरू होता है। इसबार नए सत्र के लिए सुमित चोपड़ा ने अध्यक्ष, अभिनव गोयल ने सचिव और सागर ग्रोवर ने कोषाध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला है।

इस अवसर पर नए पदाधिकारियों और सदस्यों ने पूर्व की भांति एक जुलाई को डॉक्टर्स डे व चार्टेड एकाउंटेड डे पर शहर के प्रतिष्ठित 12 चिकित्सकों और 04 चार्टेड एकाउंटेड को उनके प्रतिष्ठानों में पहुंचकर सम्मानित किया। वहीं, गंगेश्वर घाट 72 सीढ़ी पर शाम को गंगा आरती कर आशीर्वाद लिया।

मौके पदाधिकारियों के अलावा अंकुर अग्रवाल, अतुल जैन, राही कपाड़िया, विनीत गुलाटी, अतुल सिंघल, अनुज अरोड़ा आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *