• कैंप ऑफिस में दिवंगत विधायक शैलारानी को अर्पित श्रद्धांजलि
खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। जम्मू कश्मीर के कठुआ में शहीद उत्तराखंड के पांच वीर जवानों की स्मृति में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ पौधारोपण किया। इस दौरान दिवंगत विधायक शैलारानी रावत को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।
गुरुवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में अग्रवाल ने रुद्रप्रयाग के नायब सूबेदार आनंद सिंह, पौड़ी के हवलदार कमल सिंह और राइफलमैन अनुज नेगी, टिहरी के नायक विनोद सिंह और राइफलमैन आदर्श नेगी की स्मृति में अमरूद, कटहल, जामुन, नींबू, आंवला के पौधों का रोपण किया। कहा कि यह पौधे सदैव हमारे वीर शहीदों के बलिदान की हमेशा याद दिलाते रहेंगे।
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कविता शाह, मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, शिवानी भट्ट, जयंत किशोर शर्मा, देवदत्त शर्मा, दीपक बिष्ट, शिवकुमार गौतम, विरेन्द्र रमोला, दिनेश सती, निर्मला उनियाल, माधवी गुप्ता, नितिन सक्सेना, राजू नरसिम्हा, बृजेश शर्मा, प्रदीप कोहली, शम्भू पासवान, रामकुमार संगर, मानवेन्द्र कंडारी, नंदकिशोर जाटव, सुरेंद्र कक्कड़, सोनू पांडेय, सुधा असवाल, पुनिता भंडारी, आशा शुक्ला, चंदू यादव, रूपेश गुप्ता, सुजीत यादव, अखिलेश मित्तल, विनोद भट्ट, आशीष अग्रवाल, अनामिका अग्रवाल आदि मौजूद रहे।