खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन की ओर से 200 छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्री वितरित की गई। फाउंडेशन ने एक साल तक की पाठ्य सामग्री के साथ ही उन्हें स्वच्छता का संकल्प भी दिलाया।
नगर पंचायत स्वर्गाश्राम-जौंक स्थित बाल विद्या निकेतन, उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को संस्था के जनहित कार्यों से प्रेरित होकर तपोवन के योगाचार्य साहिल शर्मा ने कॉपी, पेन, पेंसिल, रबड़, कटर, प्रकार बॉक्स, जुराब सहित अन्य पाठ्य सामग्री देकर उन्हें अच्छे से पढ़ने को प्रेरित किया।
योगाचार्य शर्मा ने कहा कि उन्होंने बचपन की शिक्षा इसी स्कूल से ली है। वे आज ख़ुद को इसी स्कूल में पाकर छात्र जीवन को याद कर भावुक हैं। कहा देश के अच्छे भविष्य के लिए बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करना चाहिए।
फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक एससी राय ने कहा कि संस्था देश के कई हिस्सों में स्वच्छता और समाजिक कार्यों में सक्रिय है। बीते 10 वर्षों से मेधावी छात्रों को समय-समय पर पाठ्य सामग्री बांटती आ रही है।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य आशा रावत, रेखा कुकरेती, विनीता बहुगुणा, किरण नौटियाल, हेमलता, वंदना, मीनाक्षी भट्ट, संगीता पंत, संस्था के अमन कुमार आदि मौजूद थे।