संत निरंकारी मिशन के शिविर में 161 यूनिट रक्तदान

 

खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। संत निरंकारी मिशन ब्रांच ऋषिकेश में सतगुरु माता सुदीक्षा की प्रेरणा से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में एम्स अस्पताल के सहयोग से 161 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

रविवार को संत निरंकारी मिशन द्वारा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर का जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने रिबन काटकर शुभारंभ किया। कहा कि एक यूनिट ब्लड से तीन व्यक्तियों को जीवनदान दिया जा सकता है। 18 से 65 वर्ष के स्वस्थ्य व्यक्ति 90 दिनों के अंतराल पर रक्तदान कर सकते हैं। कहा कि निरंकारी मिशन उत्तराखंड में समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित करता रहा है।

इस अवसर पर निर्वतमान मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि निरंकारी मिशन समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। कहा कि बाबा हरदेव सिंह का वाक्य ‘रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहे’ मानवता की सेवा को दर्शाता है। सेवा के इस धर्म को निभाने के लिए सभी को आगे आना चाहिए। सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने कहा कि प्रत्येक इंसान को रक्तदान करनाशिविर में सुबह आठ बजे से रक्तदान के लिए सेवादल, एसएनसीएफ और और साध संगत के वॉलिंटियर्स की कतारें लग गई थी। 318 वॉलेंटियर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें से 161 लोगों ने रक्तदान किया। एकत्र रक्त एम्स हॉस्पिटल को दिया गया।

शिविर में सुबह आठ बजे से रक्तदान के लिए सेवादल, एसएनसीएफ और और साध संगत के वॉलिंटियर्स की कतारें लग गई थी। 318 वॉलेंटियर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें से 161 लोगों ने रक्तदान किया। एकत्र रक्त एम्स हॉस्पिटल को दिया गया।

मौके पर एम्स से डॉ. के. प्रियंका देवी, डॉ. उमेश कुमार सिंह, वरुण विग्नेश वी, अशवती ए आर, गीतांजलि, होशियार सिंह, विजय, आजाद, कुशी राम, सौरभ, नीलम, प्रीतम सिंह, अशोक ने शिविर में सहयोग किया। इसबीच ज्ञान प्रचारक ज्ञानेश्वर गुरंग ने सतगुरु का संदेश भक्तों को प्रदान किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *