उत्तराखंड में आफत बनकर बरसी बारिश, कई जगह नुकसान

– तोली गांव में मां-बेटी की मौत, गंगोत्री में आश्रम को नुकसान, तिनगढ़ में स्कूल ध्वस्त

 

खबर काम की
देहरादून (सीनियर रिपोर्टर)। उत्तराखंड में बारिश कहर बनकर बरस रही है। कई क्षेत्रों में बारिश ने गहरे घाव दिए हैं। एक दिन पहले यमुनोत्री में तहस नहस के बाद आज बुढ़ा केदार, गंगोत्री धाम, जनपद चमोली और उत्तरकाशी में भी भारी बारिश के चलते जान और माल का नुकसान सामने आया है। टिहरी के तिनगढ़ गांव में 15 मकान भूस्खलन के मलबे में दब गए। गंगोत्री धाम में भागीरथी के तेज बहाव में एक आश्रम का गेट बह गया। साधु संत और मजदूर बाल बाल बचे। टिहरी के भिलंगना ब्लॉक के तोली गांव में भूस्खलन के मलबे दबने से मां और बेटी की मौत हो गई। उत्तरकाशी के गुणगा गांव में संपर्क मार्ग, पुलिया और पेयजल लाइनें ध्वस्त हो गई।

गंगोत्री में भागीरथी उफान पर
शनिवार को गंगोत्री में भागीरथी नदी का जलस्तर अचानक से बढ़ा, तो तेज बहाव में शिवानंद आश्रम का गेट बह गया। आश्रम की सुरक्षा दीवार टूटने से पानी घुस गया। साधु संत और मजदूर फंस गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ क टीम ने रेस्क्यू कर आश्रम से 10 साधु संतों और मजदूरों को सुरक्षित निकाला। नदी से सटे आश्रम और अन्य जगहों भी खतरा बढ़ गया है। वहीं धाम के गंगा घाट भी जलमग्न हो गए। राष्ट्रीय राजमार्ग पत्थर और मलबे के कारण सुनगर के पास बाधित हो गया।

तोली गांव में मां और बेटी की मौत
जनपद टिहरी के भिलंगना ब्लॉक अंतर्गत तोली गांव में शुक्रवार की देर रात करीब दो बजे भूस्खलन के कारण एक मकान मलबे की चपेट में आ गया। प्रभावित वीरेंद्र लाल के परिवार के कुछ सदस्यों ने भाग कर जान बचाई। जबकि उनकी पत्नी सरिता देवी (36) और बेटी अंकिता (15) मलबे में दब गए। मलबे से निकाले जाने तक दोनों ने दम तोड़ दिया था।

तिनगढ़ में स्कूल और मकान मलबे की चपेट में आए
तिनगढ़ गांव में दो बार भूस्खलन हुआ। पहले गांव का जूनियर हाईस्कूल भूस्खलन के मलबे में तहसनहस हो गया। तो दूसरी बार में 15 मकाल मलबे में दब गए। गांव को जोडने वाली पुलिया भी ढह गई। शनिवार को राहत और बचाव के लिए मौके पर पहुंचे दलों ने प्रभावित घरों को खाली करा लिया है। फिलहाल कहीं से कोई जन हानि की सूचना नहीं है। डीएम मयूर दीक्षित ने आपदा के मद्देनजर भिलंगना ब्लॉक के आंगनबाड़ी केंद्रों और कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूलों को तीन दिन के लिए बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

भंगेली में पुलिया, संपर्क मार्ग, पेयजल लाइन ध्वस्त
उत्तरकाशी जनपद के भंगेली ग्राम पंचायत के गुणगा गांव में अतिवृष्टि से संपर्क मार्ग, दो पुलिया, पेयजल लाइन ध्वस्त हो गए। खेतों का कटान और परिसंपत्तियों को नुकसान पहुंचा है। रात एक बजे के करीब अचानक भारी बारिश के दौरान एक छोटे नाला उफना गया। जिसके मलबे से गांव के खेतों और जमीनों को बड़ा नुकसान पहुंचा है।

थत्यूड़ में विद्युत सब स्टेशन ठप
जनपद टिहरी के जौनपुर ब्लॉक अंतर्गत थत्यूड़ में 33 केवी विद्युत सब स्टेशन में भारी मलबे में ट्रांसफार्मर दब गए हैं। जिससे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है। विद्युत सब स्टेशन परिसर में सड़क का मलबा और पानी घुसा पड़ा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *