खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर शुरू किए गए हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए ऋषिकेश के भाजपा कार्यकर्ता विभिन्न स्थानों पर बैठकें और तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं।
सोमवार को तिरंगा यात्रा के कार्यक्रम सामाजिक कार्यकर्ता रमेश अरोड़ा के नेतृत्व में ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में हर घर तिरंगा फहराने को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए गए। गंगानगर स्थित पूर्व राज्यसभा सांसद मनोहर कांत ध्यानी के आवास पर पहुंचे भाजपाइयों ने उन्हें तिरंगा दिया।
सांसद मनोहर कांत ध्यानी के आवास हटवाल पार्क तक 29 बच्चों रैली निकाली।