मुनिकीरेती स्थित जानकी सेतु के पास गंगा में बही महिला, शव बरामद

खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। मुनिकीरेती स्थित जानकी सेतु के समीप गंगा में नहाने के दौरान बरेली की एक महिला बह गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ढालवाला की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। महिला का शव बैराज जलाशय से बरामद किया गया।

जानकारी के अनुसार परिवार के साथ बरेली उत्तर प्रदेश से ऋषिकेश की यात्रा पर आई महिला सोमवार को मुनिकीरेती स्थित जानकी सेतु के पास गंगा किनारे स्नान कर रही थी। महिला अचानक से गंगा के तेज बहाव की चपेट में आकर बहने लगी। महिला को बहता देख मौके पर चीख पुकार मच गई। बहते हुए महिला गंगा में कुछ दूरी पर ओझल हो गई।

एसडीआएफ के प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि जानकी सेतु के पास एक महिला के गंगा में बहने की सूचना पर रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंची। महिला की गंगा में तलाश की गई। बताया कि गंगा में बही महिला की पहचान चमेली देवी (48) पत्नी मदनलाल कटैइया आत्माराम तहसील नवाबगढ़ जिला बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई।

उन्होंने बताया कि महिला की तलाश में त्रिवेणी घाट पर तैनात जल पुलिस की टीम ने भी सर्च किया। महिला का शव बैराज जलाशय से बरामद कर पुलिस को सौंपा गया। परिजनों ने बैराज जलाशय से मिले शव की पहचान चमेली देवी के रूप में की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *