पेंशनर्स ने की बांग्लादेश में शांति सेना भेजने की मांग

 

 

खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला की मासिक बैठक में बांग्लादेश में हिन्दुओं और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार को लेकर चिन्ता जताई गई। संगठन ने केंद्र सरकार से बांग्लादेश में शांति सेना भेजने की मांग की है।

मंगलवार को पेंशनर्स भवन ढालवाला में अध्यक्ष शूरवीर सिंह चौहान की अध्यक्षता और सचिव भगवती प्रसाद उनियाल के संचालन में बैठक आयोजित की गई। सदस्यों ने बांग्लादेश के हालात पर चर्चा के दौरान कहा कि हिन्दुओं व अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार को शान्ति सेना भेजनी चाहिए।

इस दौरान अध्यक्ष चौहान कहा कि पानी के मीटरों को सही लगवाया जाए। कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने गोल्डन कार्डधारकों को ओपीडी.में दवाई व जांच की निःशुल्क व्यवस्था करने की राज्य सरकार से मांग की। गोल्डन कार्ड से वंचित पेंशनरों को कार्ड बनाने के लिए शासनादेश जारी कर 2 से 3 माह का समय दिया जाए।

सचिव भगवती उनियाल ने कहा कि पेयजल निगम उपभोक्ताओं के पानी के बिलों का जल्द निस्तारण करे। साथ ही पानी के बिल हर दूसरे माह वितरित किए जाएं। बैठक में नए सदस्यों सावित्री बिजल्वाण, पदम सिंह बिष्ट, महिमा नन्द सेमवाल व अनिल कुमार शर्मा के संगठन सदस्य बनने पर स्वागत किया गया।

मौके पर शीला रतूडी, महालक्ष्मी बिजल्वाण, पुष्पा उनियाल, शशि बंगवाल, शशि किरण जोशी, नीलम पंवार, गीता पुंडीर, भोला सिंह बिष्ट, खुशहाल सिंह राणा, विजेन्द्र सिंह रावत, दर्मियानसिंह रावत, चिन्ता मणि सेमवाल, शंकर दत्त पैन्यूली, जयपाल सिंह नेगी गोपाल दत्त खण्डूड़ी, मोहनसिंह रावत, जनार्दन प्रसाद उनियाल, जगमोहन थलवाल, विशालमणि पैन्यूली, घनश्याम नौटियाल, दिगम्बर वेदवाल, भगवान सिंह रांगड, धनसिंह रांगड़, विश्वनाथ भट्ट, अनूप जोशी, सूरतसिंह धमांदा, बीएल नौटियाल, एमपी गैरोला, राजेन्द्र सिंह भंडारी, बलवीर पंवार, पूर्णानंद बहुगुणा, प्रेम सिंह मस्तवाल, गोविंद जेठूडी, अब्बल सिंह चौहान, गोरा सिंह पोखरियाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *