खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। शिवपुरी में नहाने के दौरान गंगा में एक युवक के बहने की खबर है। मौके पर पहुंची जल पुलिस और SDRF की रेस्क्यू टीम ने युवक की तलाश में ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार नौकल सिस्टम कंपनी में प्रोजेक्ट हेड अंकुर गोयल (40) पुत्र सुभाषचंद्र निवासी, 504 ब्रह्मपुरी शारदा नगर मेरठ कंपनी के 35 लोगों के साथ शुक्रवार से होटल ग्रैंड शिवा में रुके थे। आज सुबह वह अपने एक साथ अक्षय के साथ गंगा में नहाने के लिए गया।
बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान अंकुर गोयल गंगा की तेज जलधारा की चपेट में आकर बहने लगा। अक्षय ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते अंकुर गंगा की लहरों में कुछ दूर बहकर ओझल हो गया।
सूचना के बाद जल पुलिस और एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची। टीमों ने गंगा में उतरकर सर्च ऑपरेशन चलाया। हालांकि समाचार लिखे जाने तक गंगा में डूबे अंकुर गोयल का कोई सुराग नहीं लगा है।