• राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, केंद्रीय गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग
खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। संसद में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के अपमान मामले में कांग्रेस ने सांकेतिक ‘आंबेडकर सम्मान यात्रा’ निकाली। जिसके बाद एसडीएम के जरिए राष्ट्रपति के नाम प्रेषित ज्ञापन में केंद्रीय मंत्री अमित शाह की इस्तीफे की मांग की।
मंगलवार को महानगर कांग्रेस ने रेलवे रोड स्थित आंबेडकर चौक पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद तहसील परिसर तक ‘आंबेडकर सम्मान यात्रा’ निकाली। जहां उन्होंने एसडीएम के मार्फत राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल और महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा ने संसद में जिस तरह से अपशब्द कहे गए वो देश के अध्याय का एक काला पन्ना है। संविधान निर्माता के बारे में ऐसी अशोभनीय टिप्पणी को कांग्रेस कभी सहन नहीं करेगी।
प्रदेश सचिव शैलेन्द्र बिष्ट और मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने कहा डॉ. आंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी भाजपा की संविधान विरोधी सोच को जाहिर करती है। कहा कि देश के महापुरुषों का अपमान कतई सहन नहीं किया जाएगा।
मौके पर मदन मोहन शर्मा, जयेंद्र रमोला, विनय सारस्वत, संजय गुप्ता, मनीष शर्मा, ललित मोहन मिश्रा, मनोज गुसाई, वैशाख सिंह पयाल, प्यारेलाल जुगरान, दीपक जाटव, भगवती प्रसाद सेमवाल, ऋषि सिंघल, प्रवीण जाटव, दिनेश चंद्र मास्टर, देवेंद्र प्रजापति, राधा रमोला, भगवान सिंह पवार, रुकम पोखरियाल, राहुल रावत, रविंद्र भारद्वाज, मनीष जाटव, मुकेश जाटव, राजेश शाह, सचवीर भंडारी, प्रवीण गर्ग, मधु मिश्रा, संजय शर्मा, अशोक शर्मा, सरोज देवरानी, रेनू नेगी, कमला प्रधान, सरोजिनी थपलियाल, मधु जोशी आदि मौजूद रहे।