‘बापू’ को पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनों ने किया याद

 

खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)।  कांग्रेसजनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। साथ ही बापू के विचारों और सिद्धातों को आत्मसात कर जनसेवा का संकल्प जताया।

गुरुवार को रेलवे रोड स्थिक कांग्रेस भवन में कांग्रेसजनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि बापू के विचार और सिद्धांत हमें सदैव प्रेरणा देते रहेंगे। उनके दिखाए मार्ग पर चलकर हम जनता की सेवा करते रहेंगे।

जयेंद्र रमोला व राकेश अग्रवाल ने कहा कि 30 जनवरी भारत के इतिहास का एक ऐसा दिन जिसका घाव भारत की आत्मा को हमेशा सालता रहेगा। इस दिन हमने घृणा की शक्तियों के हाथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को खोया था। उनकी नाथूराम गोडसे ने हत्या कर दी थी।

मौके पर नवनिर्वाचित कांग्रेस पार्षद भगवान सिंह पवार, अभिनव मालिक, वीरपाल, देवेंद्र प्रजापति, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, सूरत सिंह कोहली, जगजीत सिंह, जितेंद्र यादव, ओम सिंह पवार, रमेश चौहान, आदित्य झा आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *