बेबी शो की समृद्धि और प्रव्या रही विनर

• बसंतोत्सव में आयोजित बेबी शो 200 बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

 

खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। हृषिकेश बसंतोत्सव के चौथे दिन एक से तीन वर्ष तक के बच्चों के लिए बेबी शो का आयोजन किया गया। अलग-अलग श्रेणी में समृद्धि राय चौधरी और प्रव्या शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया। इस अवसर पर नर्सिंग ऑफिसर राहुल सक्सेना को भी सम्मानित किया गया।

रविवार को भरत मंदिर स्थित मेला क्षेत्र में आयोजित बेबी शो का मुख्य अतिथि डॉ. जया चतुर्वेदी, विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रदीप कुमार चंदोला ने शुभारंभ किया। इस दौरान डॉ. रोहित उपाध्याय, डॉ. राजेश अग्रवाल, डॉ. विनीता पुरी, डॉ. प्राची भारद्वाज ने करीब 200 बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण किया।

बेबी शो में सबसे स्वस्थ बच्चों के तहत एक से तीन वर्ष की श्रेणी में समृद्धि राय चौधरी ने पहला, सिया वशिष्ठ ने दूसरा, वारंगी ने तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि त्रिशान, विभान रावत, देवांश को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। वहीं, तीन से पांच वर्ष में प्रव्या शर्मा प्रथम, अवनी भट्ट द्वितीय, अनन्या तायल तृतीय, अनन्या भारद्वाज चतुर्थ, अथर्व पंचम स्थान पर रहे। सांत्वना पुरस्कारों में अवनी, दृश्यम कठैत, आयांश डोभाल रहे।

इस अवसर पर एक लाख से अधिक कॉविड वैक्सीनेशन लगाने वाले नर्सिंग ऑफिसर राहुल सक्सेना को भी सम्मानित किया गया। मौके पर कार्यक्रम संयोजक डीबीपीएस रावत, मदन शर्मा, सरोज डिमरी, अंजुर रस्तोगी, मंजू बडोला, विमला रावत, ओम प्रकाश, रंजन अंथवाल प्रवीन रावत, यमुना प्रसाद त्रिपाठी केएल दीक्षित, लखविंदर सिंह, डॉ. सुनील दत्त थपलियाल, संजीव कुमार, भगवती जोशी, धनंजय रामगढ़, निधि पांडे, सुशीला, रेखा बिष्ट, नवीन मैंदोना आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *