जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान के सामने उठी जनसमस्याएं

खबर काम की
देहरादून (सीनियर रिपोर्टर)। जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान पूर्व बैठक की कार्यवाही की समीक्षा, जिला योजना वर्ष 2024-25 के लिए ग्रामीण क्षेत्रों की विकास योजना के अनुमोदन, विकासखंडो से मनरेगा के अन्तर्गत प्राप्त प्रस्तावों के अनुमोदन पर विचार आदि बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।

जिला पंचायत सभागार में आयोजित जिला पंचायत की बैठक में सदस्यों द्वारा क्षेत्रों में पानी की किल्लत, सड़क, जगंली जानवरों के आबादी क्षेत्र में घुसने व फसलों का नुकसान पंहुचाने, प्लांटेशन के तहत् लगाये गये पौधों के रखरखाव, ग्रामीण क्षेत्रों में लगी स्ट्रीट लाईटों को ठीक करने आदि मुद्दे एवं समस्याएं उठाई गई।

अध्यक्ष मधु चौहान ने अधिकारियों को विकास योजनाओं के प्रस्तावों को प्रस्तुत करने से पहले जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में लाने के निर्देश दिए। साथ ही जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों को गंभीरता से लेकर कार्ययोजना में शामिल करने को कहा। अध्यक्ष के सामने क्षेत्र पंचायत प्रमुखों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लगी स्ट्रीट लाईट की खराब होने की शिकायत पर संज्ञान न लिए जाने को गंभीरता से लेते हुए सम्बन्धित कम्पनी को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश उरेडा के अधिकारियों को दिए।

क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में पानी की समस्या तथा चकराता क्षेत्र पर्यटकों की बढती आमद को दृष्टिगत रखते हुए पर्यटन स्थलों में पानी व्यवस्था तथा भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए योजना बनाने के निर्देश दिए। खैरीकला जलसंस्थान की पाईपलाईन बिछी होने के उपरान्त भी पानी नही आने, धारकोट में पानी की समस्या तथा जल स्त्रोत के संवर्धन किये जाने की की समस्याओं से स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सदन में रखा।

अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावी योजना बनाने के साथ ही जल संवर्धन एवं जलस्रोतों के संरक्षण एवं संरक्षण के लिए स्थानीय लोगों एवं जनमानस का सहयोग लिया जाए। वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा क्षेत्र में जलसंस्थान द्वारा क्षेत्र में पेयजल लाईन हेतु खोदी गई सड़क को ठीक न किये जाने की शिकायत की गई जिस पर सम्बन्धित विभागों को कार्यपूर्ण होते ही सड़क समतलीकरण किये जाने के निर्देश दिए गए।

लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान सड़क सुधारीकरण एवं सड़क डामरीकरण, पेन्टिगं आदि मुद्दे सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों द्वार उठाये गए जिस पर लोनिवि के अधिकारियों ने वर्तमान में संचालित कार्यों को वर्ष 2024-25 में प्रस्तावित कार्यों की जानकारी दी गई।

वन्यजीव एवं मानव संघर्ष की बढती घटनाओं की रोकथाम में सोलर फेंसिग कार्य करवाने के निर्देश वन विभाग के अधिकारियों को दिए गए। मानव वन्यजीव संघर्ष कम करने तथा वन्यजीवों को आबादी क्षेत्रों से बाहर रखने जाने हेतु प्रभावी योजना बनाने तथा खेती को नुकसान पंहुचाने आदि घटनाओं की रोकथाम हेतु प्रभावी योजना बनाने के निर्देश दिए।

बैठक में उपाध्यक्ष श्याम सिंह पुण्डीर, सीडीओ झरना कमठान, सदस्य रामपाल, मदन लाल, मीरा जोशी, अंजिता पंवार, गीताराम तोमर, बनिता, दयावती, हरिबहादुर, धीरज, अंजु जोशी, प्रशांत कुमार जैन, पूजा रावत, राजेश बलूनी, रंजिता, खेमलता, नाजनीन नुसरत, रिहाना खातून, अश्वनी बहुगुणा, बीर सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *