38वें नेशनल गेम्स में एनजीए के सूजल और अमन नेटबॉल प्रतियोगिता प्रतिभा करेंगे

• महंत बाबा रामसिंह और संत जोध सिंह महाराज ने दिया उन्हें आशीर्वाद

 

• उत्तराखंड की नेटबॉल टीम में हुए चयनित, 06 से 13 फरवरी तक प्रतियोगिता

 

खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। निर्मल ज्ञान दान अकादमी (NGA) के खिलाड़ियों ने एकबार फिर खेल प्रतिभा बदौलत राष्ट्रीय स्तर पर गौरव हासिल किया है। स्कूल के होनहार खिलाड़ी अमन त्यागी और सूजल कुमार का चयन 38वें राष्ट्रीय खेल 2025 में नेटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। वह 6 से 13 फरवरी तक महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में प्रतिभाग करेंगे।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर एनजीए में हर्षोल्लास का माहौल है। स्कूल प्रबंधक महंत बाबा राम सिंह महाराज और संत बाबा जोध सिंह महाराज ने दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित कर आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन डॉ. एसएन सूरी, एनडीएस प्रधानाचार्या ललिता कृष्णस्वामी, एनजीए प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा, हेडमिस्ट्रेस अमृतपाल डंग ने कहा, “यह हमारे विद्यालय के लिए गर्व की बात है। हमारे छात्र अब राष्ट्रीय पटल पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यह उपलब्धि स्कूल की उच्चस्तरीय खेल प्रशिक्षण प्रणाली का भी प्रमाण है।“

एनजीए खेल प्रभारी दिनेश पैन्यूली ने बताया कि उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 6 से 13 फरवरी तक किया जाएगा। इससे पहले अमन और सूजल महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में विशेष प्रशिक्षण शिविरों में शामिल हुए। जिसके बाद उनका उत्तराखंड की टीम में चयन किया गया है।

पैन्यूली ने बताया कि अमन और सूजल पूर्व में भी कई राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुके हैं। नेटबॉल स्पेशल कैंप में उनके कोच विवेक सैनी और उतराखंड नेटबॉल महासचिव सुरेंद्र सिंह कुमाईं ने विश्वास जताया कि दोनों खिलाड़ी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।

एनजीए की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे विद्यालय परिवार, खेल विभाग, शिक्षकों और छात्रों ने हर्ष व्यक्त किया। साथ ही अमन व सूजल को नेशनल गेम्स के लिए प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *