10 स्वर्ण पदक के साथ अनुश्रुति एकेडमी रुड़की रही ओवरऑल चैंपियन

• ज्योति विशेष स्कूल में दो दिवसीय अंतरराज्यीय स्पार्ट्स मीट संपन्न

• डीजीपी उत्तराखंड दीपम सेठ ने विजेता बच्चों को सम्मानित

 

 

खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। ज्योति विशेष स्कूल की मेजबानी आयोजित दो दिवसीय अंतरराज्यीय स्पोर्ट्स मीट दूसरे दिन के खेलों के साथ ही संपन्न हो गया। समापन पर मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड दीपम सेठ ने विजेताओं को सम्मानित किया।

स्पोर्ट्स मीट के समापन पर डीजीपी दीपम सेठ ने कहा कि विशेष बच्चों ने खेलों से अपनी क्षमताओं को बेहतरीन तरीके से प्रदर्शित किया है। ऐसे बच्चों को दया की बजाए समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में सहयोग किया जाना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित भी किया।

प्रतिर्स्धा में 10 स्वर्ण पदक के साथ अनुश्रुति एकेडमी रुड़की चैंपियन ओवरऑल चैंपियन बना। जबकि 400 मीटर रिले रेस में ज्योति स्पेशल स्कूल के बच्चों ने बाजी मारी। टग ऑफ वॉर में अनुश्रुति एकेडमी रुड़की विजेता रही।

प्रतियोगिता में ज्योति स्पेशल स्कूल के अलावा आशादीप मुजफ्फरनगर, अनुश्रुति आईआईटी रुड़की, जीवनधारा बरेली, लतिका सेंटर देहरादून, गोल्डन की आशा रुड़की, पायजाम लखनऊ, रफेल देहरादून, संकल्प सहारनपुर, सूर्योदय चेरिटेबल ट्रस्ट धर्मशाला हिमाचल, द होराइजन स्कूल जौलीग्रांट, उम्मेद सिंह रावत इंदू समिति रामनगर, सहयोग स्पेशल मंडी हिमाचल प्रदेश के 13 विशेष विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर इस भरत मंदिर स्कूल सोसायटी के सचिव हर्षवर्धन शर्मा, भरत मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज, पूर्व मेयर अनिता ममगाईं, नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा, जगमोहन सकलानी, ज्योति विशेष विद्यालय की प्रधानाचार्य अंबिका धस्माना, विनय उनियाल, यमुना प्रसाद त्रिपाठी, लखविंदर सिंह, केएल दीक्षित, सुधीर कुकरेती, गीता कुकरेती, श्वेता कुकरेती, सावित्री क्षेत्री, अंजू रस्तोगी, रवि शास्त्री, अमित गांधी, मनोरंजन देवरानी, दीपक भारद्वाज, डीबीपीएस रावत, गोविंद सिंह रावत, विकास नेगी, सुनील दत्त थपलियाल, शिवप्रसाद बहुगुणा जितेंद्र बिष्ट, कमलेश भाटिया, रंजन अंथवाल, संजीव कुमार, मंजू शुक्ला, उपदेश उपाध्याय, शशि राणा, दुर्गेश, प्रवीन रावत, मंजू राजपूत, घनिष्ठा, विजय लक्ष्मी, अर्शी ग्रोवर, धर्मेंद्र, विजया, सोनिया, श्वेता सिंह, बबीता राणा, जयकृत रावत, अमित चटर्जी, संजीव कुमार, नवीन मैंदोला, रचित अग्रवाल, सुखदेव कंडवाल, नितिन जोशी, धनंजय, अजय कुमार, रमेश बुटोला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *