विवादित बयान के बाद ऋषिकेश में मशालों को लेकर सड़कों पर उतरे लोग

– मुख्यमंत्री से कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को बर्खास्त करने की मांग

 

खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विवादित बयान के बाद से भड़का जनाक्रोश कई दिनों के बाद भी शांत नहीं हुआ है। आज राज्य के अन्य हिस्सों के साथ ही ऋषिकेश में भी लोगों ने मशाल जुलूस निकाल कर अपना रोष जाहिर किया। इस मामले में मुख्यमंत्री से मंत्री अग्रवाल को मंत्रिमंडल से बाहर करने की मांग की।

शनिवार शाम को स्वाभिमान मोर्चा के बैनर तले जुटे लोगों ने देहरादून रोड से नारेबाजी के साथ मशाल जुलूस की शुरूआत की। जो कि हरिद्वार रोड होते हुए त्रिवेणी घाट स्थित गांधी स्तंभ पर संपन्न हुआ। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि विधानसभा में अपशब्द कह कर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पर्वतीय समाज को अपमानित किया है। अब माफी मांगने की बजाए वह खेद जताने का नाटक कर रहे हैं।

उनका कहना था कि उनके समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया पर अब भी पर्वतीय समाज को अपमानित करने का काम किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने भाजपा विधायकों की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। कहा कि उनकी चुप्पी अग्रवाल को मौन समर्थन को दर्शाती है।

प्रदर्शनकारियों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट द्वारा इस मामले में कार्रवाई की चेतावनी का भी जमकर विरोध किया। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूडी के व्यवहार की अलोचना भी की। चेताया कि अगर मंत्री अग्रवाल को बर्खास्त नहीं किया गया, आंदोलन जारी रहेगा।

प्रदर्शन में मोर्चा के नेता सुधीर राय, सीताराम रणाकोटी, सम्राट पंवार, नवीन चंद्र रमोला, मदन मोहन शर्मा, यशपाल असवाल, रुकम सिंह, आशुतोष तिवारी, शैलेंद्र रावत, संजय बुढ़ाकोड़ी, राहुल रावत आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *