खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। कांग्रेसजनों ने बैठक कर मतदाता सूचियों में पुराने मतदाताओं के जुड़वाने के लिए मुहिम चलाने का निर्णय लिया है।
रविवार को रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में कांग्रेसजनों ने मतदाता सूचियों में पुराने मतदाताओं के नाम काटे जाने और उनका नाम फिर से जुड़वाने को लेकर चर्चा की। उनका कहना था कि निर्वाचन आयोग द्वारा भारतीय जनता पार्टी की शह पर उत्तराखंड में संपन्न निकाय चुनाव और देश के विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनाव में मतदाताओं के नाम काटे गए।
बैठक में कांग्रेसजनों ने निर्णय लिया कि पार्टी अभियान चलाकर मतदाता सूचियों में वैध वोटर्स के नाम जुड़वाने का काम करेगी। बैठक में इसके अलावा उत्तराखंड में लागू यूसीसी के लिव इन रिलेशन कानून के विरुद्ध जनसमर्थन जुटाने और ऋषिकेश के मसलों पर भी चर्चा की गई।
मौके पर महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, जयेंद्र रमोला, मदन मोहन शर्मा, अरविंद जैन, महंत विनय सारस्वत, मनीष शर्मा, राकेश अग्रवाल, ललित मोहन मिश्रा, चंदन सिंह पवार, देवेंद्र प्रजापति, भगवान पवार, वीरपाल, प्यारेलाल जुगरान, मधु जोशी, सुमित चौहान, मधु मिश्रा, शैलेंद्र बिष्ट, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, बैसाख सिंह पयाल, राहुल शर्मा, विक्रमजीत वशिष्ठ, ओम सिंह पवार, जगजीत सिंह, सनी प्रजापति, गौरव राणा, हिमांशु जाटव, भूपेंद्र राणा, अमित सरीन, जीतू मुखर्जी, मनोज आदि मौजूद रहे।