ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम के कपाट कल खुलेंगे, हजारों श्रद्धालु पहुंचे

बाबा केदार की उत्सव मूति गौरीकुंड से धाम पहुंची

 

खबर काम की
रुद्रप्रयाग (सीनियर रिपोर्टर)।  विश्व विख्यात ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम के कपाट कल शुक्रवार की प्रातः सात बजे दर्शनार्थियों के लिए खुल जाएंगे। आज बाबा केदार की उत्सव मूति गौरीकुंड से धाम में पहुंच गई है। वहीं हजारों की संख्या में श्रद्धालु भी कपाटोद्घाटन के साक्षी बनने के लिए धाम में पहुंच गए हैं। कपाट खुलने के दिन के लिए मंदिर को 108 कुंतल फूलों से सजाया गया है।

बृहस्पतिवार को बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव मूर्ति सुबह गौरीकुंड धाम के लिए रवाना हुई। पैदल मार्ग में देव डोली के साथ श्रद्धालुओं का हुजूम भी बाबा केदार के जयकारों के साथ कदम दर कदम आगे बढ़ता रहा। शाम को उत्सव प्रतिमा के धाम में पहुंचने पर हजारों श्रद्धालुओं ने डोली का उत्साह और श्रद्धा के साथ पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

देश विदेश से पहुंचे हजारों श्रद्धालु
विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साक्षी बनने के लिए देश विदेश से पहुंचे श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। केदारघाटी के साथ ही मंदिर परिसर क्षेत्र आदि में भक्तों की खासी चहल-पहल दिखने लगी है। इस बार मंदिर को ऋषिकेश व गुजरात से आई पुष्प समिति ने 108 क्विंटल फूलों से सजाया है।

सीएम के निर्देश पर सभी तैयारियां पूरी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिला प्रशासन ने कपाट खोलने के अवसर पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं। सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात और स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त किया गया है। ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मंदिर परिसर में पुलिस बल, आपदा राहत टीमें और मेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है।

बीकेटीसी सीईओ कर रहे लगातार मॉनिटरिंग
बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि मंदिर समिति के सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल मंगलवार से लगातार यात्रा पूर्व तैयारियों की मानिटरिंग कर रहे है। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली, पुजारी बागेश लिंग, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, विपिन तिवारी, प्रदीप सेमवाल, अरविंद शुक्ला, प्रकाश पुरोहित, विपिन कुमार, कुलदीप धर्म्वाण, ललित त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *