उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 के शीर्ष वरीयता प्राप्त छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित 

 

 

खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 के शीर्ष वरीयता प्राप्त स्थानीय छात्र-छात्राओं का नागरिक अभिनंदन कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कक्षा 10 के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं जिनमे मोनिका नेगी 96.8 %, अर्जुन बिष्ट 96%, कनिष्कl 95.6%, अर्पित गुनसोला 94.4%, प्रिंस देवल 94.4%, सौरभ पुंडीर 94.6%, शुभम नेगी 94.2%, सोनाली बिष्ट 93%, भावना बिंजोला 92.8% एवं कक्षा 12 के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं साहिल चौहान 91%, हिमानी भट्ट 94.4%, ज्योति 92.8%, अनुसरण 91%, साक्षी पुंडीर 90.6%, आयुषी नवानी85%, किरण कुशवाहा 84%, सेजल कश्यप 85% आदि हॉनर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम संयोजक खदरी खड़क माफ की पूर्व प्रधान सुनीता रावत ने शीर्ष वरीयता प्राप्त स्थानीय छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनके गुरुजनों एवं परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित कर नागरिक अभिनंदन किया।

उन्होंने कहा कि मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर स्वयं भी गौरवनित महसूस करती है। उन्होंने नालंदा शिक्षण संस्थान, के प्रबंधक गुरु महावीर प्रसाद उपाध्याय, विवेक एकेडमी के प्रबंधक गुरु गजेंद्र रियाल ,एवं शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक गुरु लक्ष्मण सिंह चौहान जी को सम्मानित करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों के चलते खदरी खड़क माफ एजुकेशनल हब बन गया है ।

प्रत्येक वर्ष ग्राम सभा के दर्जनो मेधावी छात्र-छात्रों के मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करने से ग्राम सभा गौरवान्वित महसूस करती है ।
इस अवसर पर रामस्वरूप रणकोटी, सोहनलाल रतूड़ी, धनीराम जी, विनोद भट्ट, उमेश्वर सिंह ,धर्मराज सिंह पुंडीर, शांति प्रसाद जोशी, राजपाल सिंह राणा, सत्य प्रकाश शर्मा, एडवोकेट राकेश देशवाल, अरविंद कुमार बिंजोला, अंजलि चौहान, सुनीता चौहान, तपस्या, सुनीता रावत पूर्व प्रधान आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *