खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। सेवानिवृत्त राजकीय पेशनर्स संगठन ने पंजाब और हरियाणा की तर्ज पर राशिकरण की कटौती 10 वर्ष 08 महीने तक करने की मांग उठाई। उन्होंने पेंशनरों के गोल्डन कार्ड फिर बनाने की मांग भी की है।
रविवार को संगठन की मुनिकीरेती-ढालवाला इकाई की बैठक अध्यक्ष शूरवीर सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई। पेंशनर्स ने राज्य सरकार से मांग की है कि पंजाब और हरियाणा सरकार की तर्ज पर राशिकरण की कटौती 10 वर्ष 8 माह तक ही की जाए। साथ ही तत्काल अतिरिक्त कटौती को बंद किया जाए।
सेवानिवृत्त पेंशनर्स ने इसके अलावा कोषागार से पेंशनर्स को समय पर पेंशन भुगतान, पेंशनर्स की निःशुल्क ओपीडी और 35000 पेंशनरों का फिर से गोल्डन कार्ड बनाने का शासनादेश जारी करने की मांग भी उठाई।
बैठक में सचिव भगवती प्रसाद उनियाल, कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार, शीला रतूडी, प्रेमवती पाण्डेय, अनिता सेमवाल, शशि बंगवाल, उमा सेमवाल, सरोज सेमल्टी, हृदय राम सेमवाल, खुशहाल सिंह राणा, विजेन्द्र सिंह रावत, भोला सिंह बिष्ट, सूरत सिंह रावत, विश्वनाथ भट्ट, जोत सिंह सुरियाल, उतमानन्द भट्ट, परमानन्द रणाकोटी, कन्हैया लाल सेमवाल, प्रेमदत्त डिमरी, जयपाल सिंह नेगी, दिगम्बर वेदवाल, कृष्ण कुमार वर्मा, प्रेमसिंह चौहान, शान्ति प्रसाद उनियाल, गोपाल दत्त खण्डूडी, गोरा सिंह पोखरियाल, पुरुषोतम थपलियाल, संग्राम सिह राणा, क्षेत्रपाल सिंह नेगी, दिगम्बर वेदवाल, सुन्दरलाल चमोली, प्रवीनउनिपाल, जगमोहन थलवाल, ओम शर्मा, अनुसूया पैन्यूली, पूर्णानंद बहुगुणा, सहदेव लाटियान, मुरारीलाल भट्ट आदि मौजूद थे