बैगलेस डे पर छात्र-छात्राओं में दिखा खासा उत्साह

भरत मंदिर इंटर कॉलेज में छात्रों के लिए कई कार्यक्रम आयोजित

 

खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। भरत मंदिर इंटर कॉलेज में शनिवार को बस्ता मुक्त दिवस (बैगलेस डे) मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतिस्पधाओं को रुचिपूर्ण कार्यों में प्रतिभाग किया।

एसबीएम इंटर कॉलेज में आयोजित बैगलेस डे पर प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं के शैक्षिक के साथ ही शारीरिक व मानसिक विकास करना भी है। कहा कि बच्चे तनाव मुक्त होकर पढ़ें पढ़ाई को बोझ की बजाए खुशी से सकारात्मक रूप में लें, इसलिए एक दिन बस्ता मुक्त रखा गया है।

बैगलेस डे पर आयोजित चित्रकला, म्यूजिकल चेयर, गायन, श्लोक वाचन और भाषण प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। उन्होंने मनपसंद खेलों का आनदं भी उठाया। इसबीच भगवती प्रसाद जोशी ने छात्रों को सरलता से गणित विषय सीखने के टिप्स दिए।

मौके पर नीलम जोशी, संजीव चौधरी, संजीव कुमार, जयकृत रावत, जितेंद्र बिष्ट , संजीव कुमार, अजय कुमार, नवीन मैंदोला, धनंजय रागड़ आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *