आवश्यक दस्तावेज जुटाने में युवाओं को लग रहा है समय
पंजीकरण शुल्क और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के लिए आवश्यक धनराशि जुटाने में भी आ रही है दिक्कतें
स्वर्गाश्रम-जौंक (रिपोर्टर)। शहर के समाजसेवी शिव चन्द्र राय ने नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक के बेरोजगार युवाओं की मांग को देखते हुए निकाय प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर ठेकेदारी रजिस्ट्रेशन समय अवधि 30 जून तक करने की मांग की है। कारण बेरोजगार युवा वर्ग ठेकेदारी रजिस्ट्रेशन के लिए जो दस्तावेज तैयार किए जाते है वह अभी नहीं कर पाए है। जिससे वे 20 जून अंतिम दिन रजिस्ट्रेशन होने से वंचित रह जाएंगे।
लक्ष्मणझूला वार्ड-02 स्थित नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर समाजसेवी शिव चन्द्र राय ने लेखा लिपिक अभिषेक कुमार को अपना ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मंे उन्होंने कहा है कि कुछ बेरोजगार युवाआंे ने पंजीकरण समय अवधि बढ़ाने की मांग की है। यह मांग मुख्य रूप से उन बेरोजगार युवाओं द्वारा की जा रही है जो निकाय में पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए निर्धारित समय सीमा के भीतर आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि पंजीकरण प्रक्रिया में कुछ जटिलताएं हैं, जिसके कारण समय सीमा को बढ़ाना आवश्यक है। उन्होंने युवाओं की मांग को देखते हुए पंजीकरण समय अवधि बढ़ाने की मांग की है। कुछ युवाओं का का कहना है कि पंजीकरण प्रक्रिया में कई चरण हैं और आवश्यक दस्तावेज जुटाने में समय लगता है। यहीं नहीं कुछ युवाओं को को पंजीकरण शुल्क और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के लिए आवश्यक धनराशि जुटाने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। कुछ युवाओं को अन्य व्यक्तिगत या व्यावसायिक कारणों के चलते समय सीमा बढ़ाने की आवश्यकता है। इन कारणों से, कई युवआंे ने निकाय से पंजीकरण समय अवधि बढ़ाने की मांग की है ताकि वे बिना किसी परेशानी के पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा कर सकें।