खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। आईडीपीएल क्षेत्र निवासी एक 45 वर्षीय व्यक्ति दो दिन से लापता बताया गया था। इस व्यक्ति के जूते और स्कूटी चीला शक्ति नहर के कुनाऊ पुलिया के पास से बरामद की है। इस व्यक्ति के डूबने की आशंका को लेकर एसडीआरएफ की टीम को नहर में सर्चिग पर लगाया गया है।
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि 21 जून की दोपहर 12:00 बजे लापता हो गया था। मुकेश कुमार छाबड़ा (45 वर्ष) पुत्र श्याम सुंदर छाबड़ा उम्र लगभग निवासी क्वार्टर नंबर ए 2667 आईडीपीएल थाना कोतवाली ऋषिकेश की गुमशुदगी पुलिस में दर्ज कराई गई थी। इस व्यक्ति की स्कूटी एवं जूते रविवार को कुनाऊ पुलिया चीला नहर थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र से प्राप्त हुए। जिसके आधार पर इस व्यक्ति के चीला नहर में डूब जाने की आशंका को देखते हुए एसडीआरएफ व थाना पुलिस द्वारा चीला नहर में सर्चिग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें गुमशुदा के परिजन मौके पर मौजूद।