खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। परशुराम चौक के पास सड़क निर्माण के लिए गहरी खोदी गई सड़क, लोग हुए नाराज, काम रुकवाया परशुराम चौक के समीप हो रहे सड़क निर्माण को लेकर मेयर शंभू पासवान के साथ भिड़ गए। स्थानीय नागरिकों के साथ कांग्रेस नेता दीपक ने यहां 6 से 8 फीट गहरी खोदी गई सड़क को लेकर मौके पर पहुंचे मेयर शंभू पासवान से टेंडर और वर्क आर्डर की कॉपी मांग ली। मेयर ने स्पष्ट कहा कि पत्रावली कार्यालय में आकर देखी जा सकती है। बातचीत इस बीच नोक झोक में तब्दील हो गई। मामला तनावपूर्ण होने के बाद मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। इसके बाद मेयर यहां से चले गए।
नगर निगम की ओर से निरंकारी भवन से लेकर परशुराम चौक तक सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। 15 दिन पहले यहां खुदाई शुरू हो गई थी। सड़क को 6 फीट से लेकर 8 फीट तक खोदा गया है। बीते 15 दिन से यहां आवागमन अवरुद्ध है। बरसात का पानी इसमें भरने से दुर्घटनाओं के आशंका भी बढ़ गई है। आपात स्थिति में यहां एंबुलेंस या फायर सर्विस नहीं गुजार सकती। ब्यूरो समीप वेडिंग पॉइंट में आग लगने के कारण यही परेशानी उठानी पड़ी। गुस्साए लोग आज निर्माण स्थल पर जमा हुए। यहां लगी जेसीबी से खोदाई का काम बंद करवा दिया गया।
मौके से कांग्रेस नेता दीपक प्रताप जाटव ने मोबाइल पर मेयर शंभू पासवान से बात की। हालात की जानकारी देते हुए उनसे आग्रह किया कि वह मौके पर आए और अपने साथ इस कार्य के टेंडर की शर्तें और वर्क आर्डर की कॉपी भी लेते आए। मेयर शंभू पासवान मौके पर पहुंचे। संबंधित पत्रावली मांगने पर उन्होंने कहा कि यह सब पत्रावली निगम कार्यालय में आकर देखी जा सकती है। हर किसी व्यक्ति को यह पत्रावली नहीं दिखाई जा सकती। मौके पर मामला बिगड़ गया, लोगों ने मेयर की गाड़ी को घेर लिया, तीखी नोंक झोंक हुई। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि बिना टेंडर यह काम हो रहा है। अवर अभियंता से जब संबंधित कागज मांगे गए तो उन्होंने पूरे नगर निगम क्षेत्र में अवस्थापना निधि से 18 करोड़ के जो काम हो रहे हैं उसकी पत्रावली दिखा दी। कांग्रेस नेता ने कहा कि वह इस पूरे मामले को न्यायालय में ले जाएंगे।
शंभू पासवान, मेयर, नगर निगम ऋषिकेश
लोगों का काम सिर्फ विरोध करना है। कोई भी निर्माण कार्य बिना टेंडर के नहीं होता है। मौके पर हर किसी आम आदमी को पत्रावली नहीं दिखाई जा सकती। कार्य दिवस पर पत्रावली नगर निगम कार्यालय में आकर देखी जा सकती है। हम हर निर्माण कार्य का निरीक्षण कर रहे हैं। उक्त स्थान पर पब्लिक की ओर से हमें बुलाया गया था, इसलिए हम चले गए। सड़क का निर्माण निश्चित समय अवधि के बीच गुणवत्ता के साथ होगा।