खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। मध्य प्रदेश से राम कथा सुनने ऋषिकेश आई दो महिलाएं मंगलवार सुबह गंगा के तेज बहाव में बह गईं। यह घटना ब्रह्मपुरी स्थित राम तपस्थली आश्रम के घाट पर सुबह 6:30 बजे के आसपास हुई। मां-बेटी स्नान करने घाट पर गई थीं, तभी गंगा का जलस्तर और प्रवाह अत्यधिक होने के कारण वे नदी में बह गईं।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार स्थित जल पुलिस, बैराज स्टाफ और अन्य एजेंसियों को भी अलर्ट पर रखा गया है।
डूबने वालों में
मनू उपाध्याय, पत्नी मनीष उपाध्याय, निवासी कैलाश रस मोरियाना, मध्य प्रदेश।
गौरी उपाध्याय, पुत्री मनीष उपाध्याय, उम्र 18 वर्ष, निवासी उपरोक्त।
दोनों 8 जुलाई को राम तपस्थली ब्रह्मपुरी में आयोजित राम कथा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए परिवार सहित ऋषिकेश पहुंचे थे।
परिजन मौके पर मौजूद, माहौल गमगीन
घटना के बाद मौके पर मौजूद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में भी इस हादसे को लेकर गहरा दुख व्याप्त है।
अब तक नहीं मिला कोई सुराग
एसडीआरएफ द्वारा गंगा के विभिन्न हिस्सों में व्यापक सर्च अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक दोनों की कोई जानकारी नहीं मिल सकी थी।
सावधानी की अपील
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने श्रद्धालुओं से गंगा के तेज बहाव वाले क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतने की अपील की है, विशेष रूप से मानसून सीजन में गंगा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाता है जिससे इस तरह की घटनाएं घटित होती हैं।