सचिवालय में मुख्य सचिव ने अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलाई शपथ
खबर काम की
देहरादून (सीनियर रिपोर्टर) लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आम नागरिक से लेकर कार्मिकों तक सभी से कार्यक्रमों के माध्यम से वोट करने की अपील की जा रही है।
सोमवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में सभी अधिकारियों व कर्मिकों को मताधिकार की शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्य सचिव ने सभी को अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाए रखने के साथ स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी.पुरुषोत्तम, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे समेत सचिवालय के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।