खबर काम की
श्यामपुर ( रिपोर्टर)। श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत रुषा फॉर्म में रहने वाले एक दम्पत्ति शराब माफिया ने आबकारी विभाग की टीम पर चेकिंग के दौरान हमला कर दिया। आरोप है कि एक सिपाही की वर्दी फाड़ने की भी कोशिश के साथ ही गाली गलौच करते हुए आबकारी इंस्पेक्टर के साथ हाथापाई और बदसलूकी की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दंपति के ख़िलाफ़ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। उनको न्यायालय में पेश करने के लिए भी भेजा है।
शहर कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि बीते रोज आबकारी इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट अपने दो सिपाही अर्जुन सिंह और आशीष के साथ श्यामपुर के रुषा फॉर्म में रहने वाले मलकीत सिंह के घर पर शराब की छापेमारी करने पहुंची। इस दौरान मलकीत सिंह और उसकी पत्नी सुमित्रा कौर ने घर पर आबकारी विभाग की टीम को विरोध करते हुए तलाशी नहीं लेने दी। आबकारी इंस्पेक्टर के साथ गाली गलौच करते हुए हाथापाई की और बदसलूकी की। सिपाही अर्जुन सिंह की वर्दी फाड़ने की कोशिश भी की गई। आबकारी इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट ने इस संबंध में पुलिस को लिखित शिकायत देकर कच्ची शराब तस्कर मलकीत सिंह और सुमित्रा कौर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। शिकायत पर पुलिस ने मलकीत सिंह और सुमित्रा कौर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पहले भी कच्ची शराब की तस्करी और बिक्री करने के आरोप में कई बार गिरफ्तार हो चुके हैं।