खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। स्वर्गाश्रम क्षेत्र में स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन की ओर से 500 मेधावी बच्चों को शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। साथ ही बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया।
मंगलवार को नगर पंचायत स्वर्गाश्राम-जौंक के गीताभवन, वानप्रस्थ कॉलोनी, जौंक, किरमोला और बिहारी मौहल्ला में संस्था अध्यक्ष पार्वती नेगी, सदस्य दिनेश सिंह पुंडीर, आनंद प्रजापति, मुकेश पासवान और सुरेंद्र थापा ने बच्चों को शिक्षण सामग्री बांटी। जिसमें बच्चों को एक साल के लिए कापी, रजिस्टर, पेन, पेंसिल, कलर बॉक्स आदि शामिल थे।
उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, उन्हें शिक्षा और स्वच्छता के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाएह। कहा कि सक्षम लोग अपने आसपास के 10-10 निर्धन परिवारों के बच्चों की पढाई का जिम्मा उठा लें तो कोई अशिक्षित नहीं रहेगा।
फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक एससी राय ने कहा कि फाउंडेशन देश के कई हिस्सों में स्वच्छता और समाजसेवा में सक्रिय है। बच्चों की शिक्षा के लिए 10 वर्षों से सहयोग करती आ रही है, यह कार्य आगे भी सभी के सहयोग से जारी रहेगा।