संयुक्त रोटेशन समिति ने दी 31 मई के बाद बसें सरेंडर करने की चेतावनी
खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रन पर रोक से खफा संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने राज्य सरकार को 31 मई तक का अल्टीमेट दिया है। समिति ने पंजीकरण शुरू नहीं होने पर अपनी बसों के परमिट सरेंडर करने और इसके बाद यात्रा के बहिष्कार की बात कही है।
आईएसबीटी स्थित संयुक्त रोटेशन कार्यालय में बुधवार को समिति के पदाधिकारी मीडिया से मुखातिब हुए। अध्यक्ष नवीन रमोला ने 31 मई तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद किए जाने को अव्यवहारिक बताया। कहा कि पंजीकरण बंद होने से कई यात्री बिना चारधाम गए ही वापस लौटने लगे हैं। ऋषिकेश में अभी भी हजारों तीर्थयात्री पंजीकरण खुलने के इंतजार में हैं।
रमोला ने कहा कि सालभर चारधाम यात्रा का इंतजार करने वाले मोटर मालिक अपने वाहनों को यात्रा पर नहीं भेज पा रहे हैं। ऐसे में समिति ने निर्णय लिया है कि पंजीकरण को शुरू नहीं किया गया, तो मोटर मालिक अपने वाहनों को आरटीओ कार्यालय में सरेंडर करने को मजबूर होंगे।
इस मौके पर समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय शास्त्री, टीजीएमओ अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी, मनोज ध्यानी भूपाल सिंह नेगी, नवीन कुमार सिंह आदि मौजूद थे।