खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। चारधाम यात्रा के लिए फर्जी रजिस्ट्रेशन के मामले में आरोपी हरिद्वार के एक ट्रैवल एजेंसी संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि ट्रैवल संचालक ने कूट रचना का रजिस्ट्रेशन की तारीखों को बदला था।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक बाईपास मार्ग स्थित रजिस्ट्रेशन चेकिंग सेंटर पर जांच के दौरान 22 मई को महाराष्ट्र के 30 यात्रियों दल का पंजीकरण फर्जी पाया गया। रजिस्ट्रेशन की तारीखों को कूट रचना कर बदला गया था। बताया गया कि कोणार्क ट्रैवल्स हरिद्वार द्वारा महाराष्ट्र के 30 सदस्यीय यात्री दल का 21 से 30 मई के लिए दो धामो का रेजिस्ट्रेशन कराया गया था। उन्हें एजेंसी के अभि नामक एजेंट ने व्हाटशएप से पंजीकरण उपलब्ध कराया गया।
बताया गया कि यात्री दल के एक सदस्य सागर नेमिनाब मगड़म ने कोणार्क ट्रैवल्स के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। जिस के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस ने ट्रैवल एजेंसी संचालक अंकुश निवासी टीबड़ी रानीपुर मोड को शिकायत के आठ घंटे में हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।