खबर काम की
देहरादून (सीनियर रिपोर्टर)। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय ने आज सचिवालय में चारधाम यात्रा को लेकर जानकारियां साझा की। बताया कि मुख्यमंत्री चारधाम यात्रा की नियमित समीक्षा कर रहे हैं। सीएम के निर्देश हैं कि सुरक्षित यात्रा पर सबसे अधिक फोकस किया जाए। यात्रियों को जहां ठहराया जा रहा है, वहां आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
आयुक्त गढ़वाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर श्रद्धालुओं की हर सुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्य किये जा रहे हैं। चारधाम यात्रा के लिए एक सप्ताह से रूके लोगों को यात्रा पर भेजा जा रहा है। अभी चारों धामों में यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। कहा कि चारधाम यात्रा के शुरूआत के दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई, ट्रैफिक जाम की समस्याएं भी आयी। कुछ प्रकरण ऐसे भी पाये गये जिनमें तीर्थयात्रियों के दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन बाद के थे, लेकिन उन्होंने यात्रा पहले प्रारंभ कर ली।
उन्होंने बताया कि कुछ फेक रजिस्ट्रेशन की शिकायते भी प्राप्त हुई, इसको लेकर विभिन्न टूर ऑपरेटर्स के खिलाफ ऋषिकेश में तीन, हरिद्वार में 01 और रूद्रप्रयाग में 09 एफआईआर भी दर्ज की गई। कहा कि श्रद्धालुओं की नियमित स्क्रीनिंग की जा रही है। चिकित्सकों द्वारा उपचार और देखभाल के बाद कई श्रद्धालुओं को यात्रा न करने की सलाह दी जा रही है। उसके बाद भी कोई श्रद्धालु यात्रा पर जा रहा है, तो उनसे लिखित में फार्म भरवाने की कार्रवाई की जा रही है।