सिंगटाली पुल निर्माण की मांग को लेकर उमड़ा जन सैलाब

 

खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के नेतृत्व में सिंगटाली पुल निर्माण की मांग को लेकर रविवार को उमड़े जन सैलाब ने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ देर के लिए बदरीनाथ हाईवे भी बाधित रहा। आंदोलनकारियों ने गंगा में डुबकी लगाकर अपना पुल निर्माण का संकल्प भी दोहराया।

रविवार को पूर्व निर्धारित जनांदोलन को लेकर बड़ी संख्या में लोग सिंगटाली पहुंचे। प्रदर्शन में दिल्ली, चंडीगढ़, गुड़गांव और राज्य के विभिन्न हिस्सों से भी लोग पहुंचे। इसबीच सरकार की उदासीनता के खिलाफ आंदोलनकारियों ने कुछ देर नेशनल हाईवे को बाधित कर अपना रोष जताया।

इसबीच जिलाधिकारी से वार्ता के बाद एसडीएम नरेंद्रनगर देवेंद्र सिंह नेगी ने मौके पर पहुंच कर आंदोलनकारियों को अगले 15 दिनों में सिंगटाली पुल के निर्माण पर ठोस निर्णय पेश करने की बात कही। जिसके बाद आंदोलन को स्थगित किया गयां इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सकारात्मक कदम नहीं उठाए जाने पर चारधाम यात्रा को रोकने का चेतावनी भी दी।

प्रदर्शन में आंदोलन के संयोजक विकास रयाल ‘कर्मयोगी’, मूल निवास भू कानून समिति के संस्थापक संयोजक मोहित डिमरी, संयोजक लुशुन टोड़ारिया, पूर्व गढ़वाल कमिश्नर एसएस पांगती, सिंगटाली पुल संघर्ष समिति अध्यक्ष उदय सिंह नेगी, विनोद बड्थ्वाल, राजेश्वरी मैठाणी, बेरोजगार संघ उपाध्यक्ष राम कंडवाल, हिमांशु रावत, संजय सिलस्वाल, दिनेश चंद मास्टर, पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, मनोज कोठियाल, पवन मैठाणी, आशुतोष नेगी, आशीष नेगी, प्रमिला रावत, सत्या कंडवाल, उषा डोभाल, शशि रावत, उषा जोशी, पुष्पा रावत, बॉबी रांगड़, विपिन नेगी, शांति प्रसाद थपलियाल, सुनील राणा, आशुतोष मैठाणी, पंकज मैठाणी, विजेंद्र जेठूडी, शिवशकर रयाल आदि शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *