खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। देहरादून में संविधान बचाओ रैली में शामिल होने के लिए कांग्रेसजनों ने बैठक कर अपनी तैयारियों पर चर्चा की। महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि रैली में ऋषिकेश में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे।
शनिवार को रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक के दौरान महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने 30 अप्रैल को 11 बजे रेंजर्स ग्राउंड देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के आह्वान पर संविधान बचाओ रैली आयोजित होगी। परवादून जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कार्यकर्ताओं से रैली में शामिल होने की अपील की।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि देश को बचाने के लिए संविधान को बचाना जरूरी है। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता अपने साथियों के साथ अधिक से अधिक संख्या में रैली में शामिल होना है।
र्बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष विजय पाल रावत, गोकुल रमोला, रुकम पोखरियाल, मदन मोहन शर्मा, अरविंद जैन, राकेश अग्रवाल, भगवती सेमवाल, ललित मोहन मिश्र, ऋषि सिंघल, बृजभूषण बहुगुणा, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, सरोजिनी थपलियाल, देवेंद्र प्रजापति, अशोक शर्मा, जगजीत सिंह जग्गी, मनीष जाटव, नीरज चौहान, हिमांशु जाटव, सुमित चौहान, गौरव यादव गोल्डी, ओमसिंह पंवार, गौरव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।