खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। भीषण गर्मी से योगनगरी में जाम में पहले ही लोग बेहाल थे अब पॉवर कट ने डबल बेहाल कर दिया है। न जाम की कोई सुध ले रहा है न कोई पॉवर कट का। पुलिस प्रशासन और ऊर्जा निगम की लापरवाही लोगो का गर्मी में पसीना निकाल रही है।
गर्मियों की छुट्टी होते ही दिल्ली एनसीआर सहित आसपास से सटे लोगों के वीकेंड पर आने की भीड़ से योगनगरी के लोग जाम के झाम से पहले ही परेशान थे। अब चारधाम यात्रा शुरू होने से भीड़ अब हरदिन वीकेंड की तरह हो रही है। ऐसे में जाम अब मेन सड़क से शहर की गलियों तक पहुँच गया है।
गर्मी से बुरा हाल, पारा 45 डिग्री पार हुआ
इससे भी बुरा हाल बिजली की रात-दिन हो रही भारी कटौती से है। दोपहर के समय लोग घरों में दुबक जाते हैं। लेकिन जो लोग घरों से निकलते हैं वे धूप से बचने के पहले ही एहतियात कर लेते हैं।
लगातार बढ़ रही गर्मी के कारण सबसे अधिक स्कूली बच्चे प्रभावित हो रहे हैं। इस मौसम में बच्चे बीमार होने का खतरा बढ़ जाता है।
दोपहर को जब बच्चे घर लौटते हैं तो उन्हें लू का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा बार बार पानी के लिए गला सूख जाता है। इसलिए बच्चों के परिजन भी अब ग्रीष्मकालीन अवकाश की मांग करने लगे हैं। एक बच्चे के अभिभावक राजेश ने बताया कि उसका मोनू तीसरी कक्षा में पढ़ता है। दोपहर को घर आता है तो गर्मी से उसका बुरा हाल होता है।