ऋषिकेश-हरिद्वार रुक यात्रियों को चारधाम भेजा जा रहा हैं:मुख्य सचिव

 

 

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने ट्रांजिट कैंप में की अधिकारियों के साथ बैठक

 

खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)।  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज ऋषिकेश स्थित यात्रा रजिस्ट्रेशन ऑफिस और ट्रांजिट कैंप में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान सीएस ने फील्ड में तैनात कनिष्ठ अधिकारियों से यात्रा प्रबन्धन के लिए प्रस्तावित एसओपी पर उनके सुझाव मांगे।

ट्रांजिट कैंप में उन्होंने चारधाम और उत्तराखंड के अन्य धार्मिक स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक फूलप्रूफ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की स्थायी व्यवस्था विकसित करने की बात कही। मुख्य सचिव ने चारधाम यात्रा प्रबन्धन से सम्बन्धित अधिकारियों को प्रतिष्ठित आईटी कन्सलटेन्सी कम्पनी की सहायता लेने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने जल्द से जल्द आईटी कन्सलटेन्सी कम्पनी के साथ ही चारधाम यात्रा से जुड़े सभी हितधारकों जिनमें होटल व्यवसायी, टूर ऑपरेटर्स, पर्यटन से जुड़े लोग और प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से यह रजिस्ट्रेशन व्यवस्था विकसित करने के निर्देश दिए।

सीएस ने कहा कि चारधाम यात्रा प्रबन्धन से जुड़े सभी अधिकारियों विशेष रूप से फील्ड अधिकारियों के कुशल प्रबन्धन से राज्य में यात्रा आरम्भ में कुछ चुनौतियों के बाद पुनः सुचारू, सुव्यवस्थित व सफलतापूर्वक संचालित की जा रही है। वर्तमान में ऋषिकेश, हरिद्वार के होल्डिंग प्वाइंट में लगभग 3000 श्रद्धालु मौजूद हैं, जिन्हें धामों में भेजा जा रहा है। सभी श्रद्धालु यात्रा के पश्चात सकुशल वापस लौट रहे हैं। हरिद्वार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पुनः आरम्भ किया जा रहा है।

उन्होंने भविष्य में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के समाधान के लिए सम्बन्धित जनपदों के डीएम को नए ठहराव स्थल चिह्नित करने और वहां पार्किंग स्थल विकसित करने को कहा। कहा कि इसके लिए जल्द ही धनराशि भी जारी कर दी जाएगी। सीएस ने यात्रा मार्ग पर वाहनों की कैरिंग कैपिसिटी व पार्किंग स्थलों का सही आंकलन जल्द बनाने व ट्रिप कार्ड व्यवस्था का भी कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए।

उन्होंने भविष्य में चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए नेशनल टूर ऑपरेटर्स का भी सहयोग लेने के निर्देश दिए। साथ ही सीएस ने देश के अन्य राज्यों के ऐसे जिले जहां से सबसे अधिक यात्री चारधाम पर आते हैं, उनके जिलाधिकारियों व जिला प्रशासन से भी समन्वय स्थापित करने को कहा।

बैठक में आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडेय, जिलाधिकारी देहरादून सोनिका, टिहरी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी और चारधाम यात्रा से सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *