खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। लक्ष्मणझूला-नीलकंठ महादेव मंदिर मार्ग पर गरूडचट्टी के समीप एक स्कूटी हादसे में एक युवक की मौत हो गई। स्कूटी सवार दूसरा युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लक्ष्मणझूला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार सुबह की है। पुलिस को स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम को हादसे का शिकार स्कूटी सड़क से करीब 100 मीटर खाई में गिरी मिली।
टीम ने स्कूटी सवार दोनों युवकों को किसी तरह रेस्क्यू कर सीएचसी लक्ष्मणझूला पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित किया। हादसे में घायल दूसरे युवक की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने एम्स ऋषिकेश रैफर कर दिया।
थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला रवि सैनी ने बताया कि मृत युवक की पहचान मुकेश सिंह पयाल (40) निवासी आमणीतली, यमकेश्वर और घायल की पहचान संधीर कुमार फोगाट (26) निवासी ग्राम इंद्रपुरी, पीपला भोला रोड, मेरठ, यूपी के रुप में हुई है। बताया कि मुकेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया कि हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है।