खबर काम की
कोटद्वार (सीनियर रिपोर्टर)। क्षेत्रीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने शहर में पार्किंग और कांडई-ग्वालाणी मोटर मार्ग के डामरीकरण को लेकर संबधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
स्पीकर ऋतु खंडूडी भूषण ने विधानसभा क्षेत्र की अलग-अलग समस्याओं पर पुलिस प्रशासन, नगर निगम और अधिशासी अभियंता सतपुली को पत्र लिखा। उन्होंने कोटद्वार शहर पुलिस द्वारा मुख्य मार्ग में खड़े वाहनों के चालान काटने और वाहनों को थाने ले जाने पर आपत्ति जताई।
उन्होंने कहा कि व्यवसायिक व पर्यटन की दृष्टि से गढ़वाल का एक मुख्य द्वार होने के चलते यहां गढ़वाल और यूपी से लोगों की आवाजाही बनी रहती है। शहर में समुचित पार्किंग के अभाव में लोगों को अपने वाहन सड़क किनारे खड़े करने पड़ते हैं। इस दौरान उनपर चालान की कार्यवाही और वाहनों को उठाने से आने वाले लोग कोटद्वार आने से हिचकते हैं, जिससे स्थानीय व्यापार को भी नुकसान पहुंचता है। उन्होंने पुलिस से समस्या का समाधान निकालने को कहा, ताकि यातायात में सुधार और जनता को राहत मिल सके।
स्पीकर खंडूड़ी ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जयहरीखाल प्रखंड के कांडई-ग्वालाणी मोटर मार्ग के डामरीकरण के लिए अधिशासी अभियंता सतपुली को पत्र द्वारा निर्देशित किया। बताया कि रोड बनने के बाद से देखभाल नहीं होने पर सड़क पर गड्डे बन गए हैं। जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है। उन्होंने अधिकारी को जल्द समाधान निकालने को कहा है।