स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन के पूर्व डायरेक्टर बने सीआरपीएफ में दारोगा

चकसीकंदर पंचायत समस्तीपुर बिहार के रहेने वाले है मुरली मनोहर

पिता किसानी करने के साथ ही दुग्ध समिति के भी है सदस्य

खबर काम की
ऋषिकेश (सीनियर रिपोर्टर)। स्वच्छता के क्षेत्र में भारत के विभिन्न राज्यों में काम करने वाली संस्था स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन के पूर्व डायरेक्टर मुरली मनोहर राय केन्द्रीय सुरक्षा बल (ब्त्च्थ्) में सब-इंस्पेक्टर पद पर अपनी सेवाएं देंगे। बीते दिनों मुदखेड़ नांदेड महराष्ट में हुए दीक्षांत परेड एवं शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने देश हित में सेवाएं देने का संकल्प लिया। इस दौरान संस्था के प्रबंध निदेशक एससी राय ने पूर्व डायरेक्टर के कंधे पर स्टार लगाकर पूरी टीम की ओर से शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।

संस्था के प्रबंध निदेशक एससी राय ने कहा कि संस्था में डायरेक्टर पद पर रहते हुए उन्होंने बेहतर प्रबंधन से स्वच्छता के क्षेत्र में काम कर संस्था को बढाने का काम पूरी मेहनत लगन से की। श्री राय ने कहा कि संस्था ने उन्हें काम के साथ ही पढाई के लिए भी समय दिया जिससे वे अपने सपनों को पूरा कर सके। उन्होंने बताया कि मुरली मनोहर राय बिहार समस्तीपुर के मोरवा प्रखंड के चकसीकंदर गांव के रहने वाले है। उनके पिता दया शंकर राय पेशे से किसान है और खेती बाड़ी करते हुए बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने का काम किया है। बेटे के दारोगा बनने से किसान परिवार में खुशी का माहौल है।
नई दिल्ली में रहकर एमबीए की पढ़ाई के साथ कंपेटिटेशन की पढ़ाई कर रहे मुरली मनोहर राय ने अपने किसान पिता के सपने को पूरा करते हुए 16 अगस्त 2023 आये परिणाम में पहली बार में ही ये मुकाम हासिल किया था। बीते साल अगस्त माह में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के ऑडोटोरियम में आयोजित रोजगार मेले कार्यक्रम के तहत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली नियुक्ति पत्र बांटे थे। इसके बाद मुरली ने ट्रेनिंग शुरू कर दिया अब एक साल की ट्रेनिंग के बाद वे देश की सेवा करेंगे। मुरली शुरू से ही पढ़ने लिखने में तेज था और विषम परिस्थितियों में रहकर अपने परिवार के उम्मीदों पर खड़ा उतरे। मुरली कहते है उनकी बड़ी बहन प्रियंका राय का वर्ष 2018 में बिहार पुलिस में चयन हुआ उसके बाद बहन से प्रेणा लेते हुए उन्होंने समस्तीपुर में कंपटिशन की पढ़ाई करने के साथ ही अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कि फिर एमबीए की पढ़ाई करने दिल्ली चले गए। मुरली के दारोगा बनने से परिवार और गाँव में खशी का माहौल है। मुरली को क्षेत्रीय विधायक रणविजय साहू ने भी शुभकामनाएं दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य कि कामना की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *