खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (IDPL) प्लांट के वर्षों से बंद पड़े गोदाम में मंगलवार की दोपहर भीषण आग लग गई। गोदाम के भीतर रखे केमिकल के ड्रम फट गए. रात तक यहां आग के बीच धमाकों की आवाज सुनाई दे रही थी। अग्निशमन विभाग के आठ गाड़ियां आग बुझाने में लगी है। करीब आठ घंटे बीतने के बाद भी आग काबू में नहीं पाया । ऋषिकेश के अलावा डोईवाला और नरेंद्र नगर से भी फायर ब्रिगेड ने गाड़ियां मंगवाई गई है।
आईडीपीएल संस्थान के प्रशासनिक भवन से करीब 500 मीटर की दूरी पर प्लांट और उसके समीप गोदाम स्थित है । जानकारी के मुताबिक, जब फैक्ट्री बंद हुई थी तो इसके गोदाम में रखे सामान को निस्तारित नहीं किया गया था। गोदाम में बड़ी संख्या में केमिकल के ड्रम रखे हुए थे।
रेंज अधिकारी ऋषिकेश डीएस धामंदा ने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
पुलिस उपाधीक्षक ऋषिकेश संदीप नेगी ने बताया कि आग बेकाबू हो रही है। देर रात एसडीआरएफ को मदद के लिए मौके पर तैनात किया गया है।