बंद घर में चोरी के आरोप में एक युवक गिरफ्तार

खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)।  पुलिस ने चोपड़ा फार्म खदरी खड़कमाफ के एक बंद घर में चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरी की गई ज्वेलरी, नकदी और मामले में प्रयुक्त स्कूटी को बरामद कर लिया गया है।

कोतवाली पुलिस के अनुसार चोपड़ा फार्म गली नंबर 05 निवासी दिनेश रतूड़ी ने 12 जून को तहरीर में बताया कि वह 09 जून को पौड़ी गया था, 11 जून को वापस लौटने पर घर का सामान बिखरा देखा। घर से ज्वैलरी, नकद रुपये और अन्य सामान चोरी हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।

प्रभारी निरीक्षक एसएस बिष्ट ने दो पुलिस टीमों का गठन किया। टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से आरोपी चोर तक पहुंची। 23 जून को पुलिस ने मंसादेवी फाटक के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान मोहन उर्फ सागर रमोला रूषाफॉर्म गुमानीवाला के रुप में हुई है।

आरोपी से गले की चैन, कान के टॉप्स, अंगूठी, 1540 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी बरामद की गई। आरोपी ने बताया कि काफी पैसे वह खर्च कर चुका है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट, एसएसआई उत्तम रमोला, एसआई पंकज कुमार, चौकी प्रभारी श्यामपुर अमित राणा, कांस्टेबल शीशपाल, कुलदीप, दिनेश मेहर, नंदकिशोर, यशपाल और एसओजी से नवनीत शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *