2 जुलाई को व्यापारी लक्ष्मणझूला बाजार बंद कर करेंगे प्रदर्शन

 

बजरंग सेतु निर्माण की धीमी गति पर भड़के व्यापारी
ज़िलाधिकारी पौड़ी को ज्ञापन भेजकर कार्य धीमी गति से होने की कि शिकायत

खबर काम की
स्वर्गाश्रम-जौंक(रिपोर्टर)। बजरंग सेतु निर्माण की धीमी गति देखकर लक्ष्मणझूला के व्यापारी भड़के उठे है उन्होंने अब चरणबद्ध आंदोलन का मन बनाया है। इसी क्रम में व्यापारी 2 जुलाई को बाज़ार बंद कर धरना प्रदर्शन करेंगे।
नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक वार्ड-01 स्थित रानी मंदिर में लक्ष्मण झूला व्यापार मण्डल ने बैठक की। बैठक में व्यापारी सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे। बैठक में अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि व्यापारियों की पहले कोरोना ने कमर तोड़ दी उसके बाद लक्ष्मणझूला पुल स्थाई तौर पर बंद कर दिया गया। इससे व्यापारियों के आगे जीवन यापन का संकट आ खड़ा हुआ है । तीन सालों से बजरंग सेतु का निर्माण नहीं हो पाने से व्यापारियों की आर्थिक स्थिति ख़राब हो गई है। व्यापार मण्डल के सचिव सत्यप्रकाश सोनी ने कहा कि वर्तमान में बजरंग सेतु का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। ऐसी में व्यापारी की हिम्मत टूटती जा रही है। यही नहीं व्यापारी मानसिक और आर्थिक स्थित से गुजर रहा है। बताया कि 2 जुलाई को बजरंग सेतु के निर्माण में धीमी गति होने पर लक्ष्मणझूला बाज़ार बंद करने का निर्णय लिया है। व्यापारी अरुण डोबरियाल, नरेंद सिंह धाकड और अतर सिंह चौहान ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते सेतु का निर्माण धीमी गति से हो रहा है। इसलिए व्यापारियों ने एक सर्वदलीय संघर्ष समिति बनाकर सेतु के जल्द निर्माण को चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया है। इस सबंध में व्यापार मण्डल कि ओर से ज़िलाधिकारी पौड़ी को ज्ञापन भेजकर अवगत कराया गया है। बैठक में व्यापारी त्रिवेंद्र नेगी, अरविंद नेगी , जितेंद्र धाकड़, वेदप्रकाश सोनी, वसल चौहान, अतर सिंह चौहान, सतीश गोयल, शिव चन्द्र राय, ऋषभ अग्रवाल, शुभम सिंघल, शिवम चौहान, विजय धाकड़ सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *