निर्माण की धीमी गति से नाराज हैं व्यापारी बाजार बंद रखने के साथ ही शिव चौक पर करेंगे धरना-प्रदर्शन खबर काम की
खबर काम की
स्वर्गाश्रम-जौंक (रिपोर्टर)। बजरंग सेतु निर्माण तय समय पर न होने से प्रभावित हो रहे व्यापार से नाराज लक्ष्मणझूला व्यापारियों ने कल बाजार बंद का आहवान किया है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने सभी व्यापारियों से भावुक अपील की है कि वे अपना व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रखे। साथ ही शिव चौक पर धरना-प्रदर्शन में अपनी जोरदार उपस्थिति जरूर दर्ज करवाएं।
लक्ष्मणझूला व्यापार मंडल जिला पौड़ी गढवाल ने बजरंग सेतु निर्माण में बरती जा रही लापरवाही के बाद जन आंदोलन करने का मूड बनाया है। जिसके तहत कल इस आंदोलन की शुरूआत करते हुए बाजार बंद कर धरना-प्रर्दशन करने का निर्णय लिया है। इसके बाद भी शासन-प्रशासन नहीं चेता तो सर्वदलीय संघर्ष समिति का गठन कर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने बताया लक्ष्मणझूला व्यापार बीते चार वर्षों से प्रभावित है कारण झूला पुल का बंद होना। ऐसे में व्यापारियों के बहुत से खर्चे जैसे बैंक का ईएमआई, बिजली, पानी बिल टैक्स सहित अन्य खर्चे व्यापारी कैसे दे यह सोच-सोच कर मानसिक रूप से परेशान चल रहा है। व्यापार न होने से आर्थिक स्थिति भी खराब हो चली है। ऐसे में बजरंग सेतु निर्माण की धीमी गति होने से मुश्किलें और बढ गई है। लक्ष्मणझूला का हर व्यापारी टक टकी लगाए बैठा है कब सेतु का निर्माण कार्य होगा कब व्यापार गति पकड़ेगा और कब हमारी आर्थिक स्थिति सुधरेगी। बताया कि कल सुबह 11 बजे सभी व्यापारी, लघु व्यापारी, होटल व्यवसायी सहित अन्य सभी तबके से जुड़े लोग शिव चौक लक्ष्मणझूला पहुंचे और धरना-प्रदर्शन को समर्थन दें।