निंरकारी मिशन ने जनजागरूकता रैली निकाल रक्तदान के लिए प्रेरित किया

खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। संत निंरकारी मिशन ने संत निरंकारी चेरिटेबलफा उंडेशन के तत्वाधान में 14 जुलाई को प्रस्तावित रक्तदान शिविर के लिए शनिवार को श्यामपुर में जनजागरूकता रैली निकाली।

शनिवार को शाम चार बजे मिशन के लगभग 120 वॉलिंटियर बाइपास रोड पर एकत्रित हुए। दोपहिया वाहनों पर रैली में रक्तदान महादान, रक्तदान है जरूरी इससे नही होती कमजोरी, अपने खून का दान करें, इस जीवन का कल्याण करें, रक्तदान जरूरतमंद के लिए जीवनदान, ब्लड को डोनेट करें इंसानियत को प्रमोट करे आदि संदेशों से आमजन को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।

हरिद्वार बाइपास रोड से शुरू होकर कैनाल रोड, रूषा फॉर्म, भट्टोंवाला, हरिद्वार रोड, श्यामपुर, चोपड़ा फार्म होकर डोबरा विस्थापित में संपन्न हुई।

रैली में ऋषिकेश, चौदहबीघा, शीशमझाडी, आईडीपीएल, डोबारा विस्थापित, ढालवाला, श्यामपुर क्षेत्र से वॉलिंटियर शामिल हुए। साथ ही मिशन के ज्ञान प्रचारक, सेवादल के अधिकारी, एस.एन.सी. एफ. औरसाध संगत के भाई, बहनो ने भी रैली में प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *