खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। मुनिकीरेती क्षेत्र में बीती रात पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने, संदिग्ध व्यक्तियों और यातायात नियमों के उल्लंघन पर 62 चालान काटे। साथ ही 12 दोपहिया वाहनों को सीज किया।
थाना मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में शराब पीकर वाहन चलाने, संदिग्ध व्यक्तियों, हुड़दंग करने वालों और यातायात के नियमों उल्लंघन की लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिस पर बीते शुक्रवार की रात प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में शिवानंद गेट, तपोवन तिराहा, मधुबन तिराहा आदि पर चेकिंग अभियान चलाया गया।
बताया गया कि ट्रैफिक रूल तोड़ने, शराब पीकर वाहन चलाने, हुड़दंग करने आदि के मामले में एमबी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इस दौरान 62 चालान काटे गए। 12 मोटरसाइकिल, स्कूटी को सीज किया गया। जबकि 20 कोर्ट चालान के अलावा 30 चालान पर ₹15500 जुर्माना वसूला गया।
अभियान में एसएसआई योगेश चन्द्र पांडेय, चौकी प्रभारी कैलाश गेट किशन देवरानी, तपोवन प्रदीप रावत, जानकीपुल भंवर सिंह, शिवपुरी मनोज ममगाईं, ढालवाला आशीष शर्मा, गूलर कमल कुमार, अपर उपनिरीक्षक दीपक रावत शामिल रहे।