कैबिनेट मंत्री ने किया छात्राओं और वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित

खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन की ओर से आयोजित समारोह में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मेधावी छात्राओं और वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया।

शनिवार को पेंशनर्स संगठन द्वारा भरत मंदिर इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और हरिश्चंद्र कन्या इंटर कॉलेज के मेधावी छात्राओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि पेंशनर्स संगठन समाज हित में सक्रिय भूमिका निभाता आ रहा है। संगठन द्वारा छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन सामग्री उपलब्ध कराना और वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान सराहनीय पहल है।

उन्होंने सभी वरिष्ठ पेंशनर्स के स्वस्थ शरीर व दीर्घायु की कामना भी की। मौके पर संगठन अध्यक्ष एसके अग्रवाल, सचिव यूएस महर, संरक्षक डॉ. आरएस गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र शंखधर, व्यापार सभा अध्यक्ष मनोज कालड़ा, निवर्तमान पार्षद शिवकुमार गौतम, संजीव पाल, डॉ. जीसी सिंघल, एनबी श्रीवास्तव, ऋषिपाल सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *